दीयों सी चमक सकती है आपकी जिंदगी. दीये दूर कर सकते हैं आपकी जिंदगी का अंधेरा. ऐसा है दीयों का चमत्कार लेकिन इसके लिए आपको बजरंगबली के दरबार में दीया जला कर लगानी होगी फरियाद. धर्म में आज हम आपको ले चलेंगे पवनपुत्र के ऐसे ही कुछ मंदिरों की यात्रा पर. पहले चलते हैं मथुरा जहां लुटेरिया हनुमान दीये जलाने वालों का लूट लेते हैं दुख.