कागज, कलम, दवात से संवर सकती है आपकी किस्मत. आप अपने हाथों लिख सकते हैं अपना भाग्य क्योंकि हम आपको लेकर चलेंगे उज्जैन. एक ऐसे मंदिर के दर्शन के लिए जहां लेखनी का सामान चढ़ाने मात्र से पूरी होती है भक्तों की मनचाही मुराद क्योंकि यहां विराजते हैं कर्मो का लेखाजोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त.