होली के दिन रंग खेलने के लिए तो आप सब तैयार होंगे, लेकिन इस दिन किसी को तोहफा देकर आप अपने और अपने घर वालों का ग्रह भी शांत कर सकते है. होली के दिन दान करने से इस बार नवग्रह शांत होंगे. तो इस बार रंग खेलने के साथ-साथ दान भी करने के लिए हो जाएं तैयार.