करिए ऐसे मंदिरों का दर्शन जहां भगवान नीली छतरी के नीचे विराजते हैं. गुजरात में एक ऐसा शिव मंदिर है जहां दीवारें तो हैं लेकिन छत नहीं. धूल, मिट्टी और सूरज की किरणों से होता है भोलेनाथ का तिलक. यहां दर्शन से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और साथ ही मनचाहा वर भी मिलता है.