मामूली सी दिखने वाली खिचड़ी बना सकती है आपको मालामाल सुनने में ये बात अजीब जरूर लगती है लेकिन मथुरा में दिखता है ये चमत्कार. दरअसल इस खिचड़ी के दाने दाने पर लिखा हुआ है मां लक्ष्मी का नाम. मां लक्ष्मी जो देती हैं धन दौलत का आशीर्वाद और उनके इसी आशीर्वाद को पाने का जरिया है ये खिचड़ी. जिसका एक दाना भी मिल जाए तो सफल हो जाए भक्तों का जीवन इसी कामना के साथ बड़ी संख्या में लगता है भक्तों का तांता.