आज धर्म में दर्शन देवी के एक ऐसे रूप के, जो चमत्कारी तो है ही......यहां निभाई जाने वाली पूजा की रस्में भी अनोखी है. इतना ही नहीं इस मंदिर में शक्ति संग होते हैं शिव के दर्शन. कहते हैं जिसने भी मां मुंडेश्वरी के दर पर आकर शीश झुका लिया, मां उसका सोया भाग्य जगाकर चमका देती हैं भक्तों की किस्मत.