दर्शन करिए मां के कुछ ऐसे मंदिरों का जहां हर दिन लिखी जाती है चमत्कार की नई कहानियां. इंदौर में मां यशोदा गेहूं और चावल से दिखाती हैं चमत्कार. मां यशोदा का ये अपनी तरह का अकेला मंदिर है, जहां सूनी गोद और खाली झोली भरने के लिए भक्त अपने साथ लाते हैं अनोखा प्रसाद.