महाभारत में जिस चक्रव्यूह में फंस अर्जुन के बेटे अभिमन्यु की मृत्यु हुई थी उसका राज अब खुल गया है. जिस चक्रव्यूह को भेदना द्रोणाचार्य और अर्जुन के अलावा किसी को नहीं पता था उसका राज अब पता चल गया है.