शनि से कौन नहीं डरता, उनकी वक्री दृष्टि का खौफ तो कुछ इस कदर है कि भक्त उनसे नजरें नहीं मिला पाते. लेकिन छिंदवाड़ा में शनिदेव का एक ऐसा मंदिर है जहां आंखों में आंखें डालकर भक्त अपने भगवान से फरियाद करते हैं.