नवरात्र का त्योहार अपने आख़िरी मुकाम पर आ पहुंचा है. आज महानवमी है. मुरादों की महानवमी. देश भर में दुर्गादेवी के नवें रूप. मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना हो रही है. मां के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है.