कलयुग के देवता शनि से हर कोई ख़ौफ़ खाता है. शनि की वक्री दृष्टि हो या टेढ़ी चाल या फिर हो साढ़ेसाती या ढैय्या हर कोई शनिदेव के साये से भी बचकर चलना चाहता है और उनके प्रकोप से छुटकारा पाना चाहता हैं. तो चलिए आपको ले चलते हैं गुजरात के नर्मदा जहां शनिदेव अपनी पत्नियों के साथ विराजते हैं.