scorecardresearch
 
Advertisement

भगवान शनि पर भी पड़ी थी विपत्ति

भगवान शनि पर भी पड़ी थी विपत्ति

शनि की टेढ़ी चाल से किसे डर नहीं लगता, उनके क्रोध से देवता भी थर थर कांपते हैं, कहते हैं शनि की कृपा राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है. लेकिन सर्वशक्तिमान शनिदेव भी एक बार हो गए मजबूर, उनके अस्तित्व पर ही उठने लगे सवाल. सवाल भी कुछ ऐसा जिसने न केवल उन्हें बल्कि उनकी मां छाया को भी झकझोर कर रख दिया और उन्हें कर दिया बेघरबार.

Advertisement
Advertisement