आ गई है मन्नतों की छठ, सूरज की किरणों से घाट-घाट पर बिखर जाएगा अमृत. हर अर्घ्य के संग कटता चला जाएगा दुख और पूरी हो जाएंगी कामनाएं. मां षष्ठी और सूर्य की आराधना के पर्व पर आप कैसे कर सकते हैं मां और सूर्यदेव की आराधना, यही हम बतायेंगे अपनी आज की खास पेशकश में.