गणपति मांगते हैं भक्तों से लड्डू. हाथ में खाली कटोरा लिए बाप्पा भर देते हैं अपने दर पर आने वालों की झोली. जी हां गणपति से आप अपनी हर इच्छा पूरी करवा सकते हैं. मनचाहा वरदान ले सकते हैं बस इसके लिए आपको भरना होगा उनके हाथों में रखा खाली कटोरा. लड्डुओं से इस कटोरे को अगर आपने भर दिया तो मुरादें पूरी होते देर नहीं लगेगी.