गणपति के धन मंत्र लेकर आए हैं हम, आज की खास पेशकश में. ये मंत्र जुड़े हैं बाप्पा के 12 रूपों से. ये मंत्र जुड़े हैं धन से जुड़ी अलग अलग कामनाओं से. चाहे कर्ज से छुटकारा पाना हो या फिर व्यापार चमकाना हो, तनख्वाह बढानी हो या फिर इच्छा पूरी करनी हो. आपकी समस्त इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं बाप्पा के 12 चमत्कारी मंत्र.