क्या कभी आपने एक साथ तीन-तीन गणपति के दर्शन किए हैं? नहीं किए तो अब कर लीजिए, ये गणपति विराजते हैं एक साथ एक छत के नीचे और अगर आपने एक बार भी इनके दर्शन कर लिए तो अपनी तीन इच्छाएं पूरी होना तो तय जानिए.