एक योग, एक मुहूर्त बदलकर रख सकता है आपकी किस्मत. इस योग में साक्षात गणपति आ जाएंगे आपके द्वार और पूरी कर जाएंगे मुहंमांगी मुराद. गुरुवार को वर चतुर्थी व्रत के संग आ रहा है राजयोग. ये ऐसा योग है जिसके आगे 300 योगों का बल भी कम पड़ जाएगा. जानिए, इस राजयोग में कैसे करें गणपति को प्रसन्न.