रायपुर में शिवलिंग में समाई हैं गंगा-यमुना तो वहीं सूरत में गंगा धरती का सीना फाड़कर करती है गंगाधर की पूजा. सूरत में भी एक ऐसा शिवलिंग है जो खंडित है जिसमें अनगिनत छेद हैं और इन्हीं छिद्रों से बहती है मां गंगा की धारा.