बप्पा को लड्डू, दूर्वा कितना पसंद है यह तो हम सभी जानते हैं. लेकिन हम आपको दर्शन कराएंगे उज्जैन के एक ऐसे गणपति की जो गुड़ की डली से प्रसन्न होते हैं. कहते हैं जिसने भी यहां आकर गुड़ के साथ नारियल का भोग लगा दिया , बप्पा उसकी हर फरियाद जरूर सुनते हैं.