अबतक आपने महादेव का जल से, पंचामृत से अभिषेक तो देखा होगा लेकन धर्म की इस खास पेशकस में हम आपको दर्शन कराएंगे खंडवा के ऋणमुक्तेश्वर महादेव के जहां चने की दाल से किया जाता है महादेव का अभिषेक. कहते हैं यहां महादेव के दर्शन से कर्ज तो माफ होता ही है साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है.