क्या आपने कभी पशु-पक्षियों को भगवान की पूजा करते, उनकी आराधना करते हुए देखा या सुना है. धर्म में आज ऐसे हनुमान मंदिर के दर्शन जहां हजारों की संख्या में तोते करते हैं हनुमान की पूजा. इंदौर के पंचकुइंया हनुमान मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में तोते आकर पहले हनुमान के दर्शन करते हैं फिर आम भक्तों की तरह मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण करते हैं.