वैसे तो भक्तों के भक्त हनुमान सबकी फरियाद सुनते हैं लेकिन क्या कभी खास प्रसाद से इच्छा पूरी होने की बात सुनी है आपने. उज्जैन में रूद्रसागर के पास विराजते हैं मनोकामना सिद्ध हनुमान जिनसे वरदान मांगने के लिए इच्छा अनुसार चढ़ाना होता है अलग अलग तरह का प्रसाद. तो किस किस प्रसाद से आपकी कौन सी इच्छा हो सकती है पूरी.