अपने 3 दुर्लभ और चमत्कारी रूपों के जरिए रामभक्त हनुमान कहीं हाथ में कलश लिए भक्तों पर कृपा बरसाते हैं तो कहीं हाथ में झुनझुना लिए बाल रूप में महावीर भक्तों को सुख समृद्धि का वरदान दे रहे हैं. और तो और कहीं भक्तों के दुख लूट रहे हैं महावीर. उनका ये तीनों रूप अपने आप में अद्भुत और विराट है.