scorecardresearch
 
Advertisement

चित्रकूट में बजरंगबली की चमत्‍कारी गदा

चित्रकूट में बजरंगबली की चमत्‍कारी गदा

मंगलवार को बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए सभी हनुमान मंदिर जाते हैं. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां भक्त जाते हैं संकटमोचन की गदा की मार खाने के लिए. यहां गदा की मार जिसने खा ली, उसकी मुराद पूरी होते देर नहीं लगती. ये अनोखा मंदिर बना हुआ है चित्रकूट में जहां हनुमान को जाना जाता है डंडा सरकार के नाम से.

Advertisement
Advertisement