तीन युगों से जल रही है जोत, बेरोकटोक, बिना बुझे, बिना रूके. क्योंकि वो जोत है शिव और शक्ति के विवाह की साक्षात गवाह. उत्तराखंड के त्रियुगीनाराय़ण में आज भी उस वेदी के दर्शन किए जा सकते हैं. जिसके बारे में कहते हैं कि तीन युगों से इस वेदी की अग्नि ठंडी नहीं हुई है, और जिसने इस जलती वेदी के दर्शन कर लिए, उसकी सभी कामनाएं पूरी हो जाती हैं.