क्या आपके घर में धन नहीं टिकता, क्या आपके घर में हमेशा क्लेश होता है, क्या एक के बाद एक आ रही मुश्किलों ने आपका जीना मुहाल कर दिया है. अगर हां तो क्या कभी सोचा है आपने कि किस वजह से ये समस्याएं आ रही हैं. हो सकता है आपके घर में वास्तु दोष हो, तो इस वास्तु दोष कैसे करें दूर.