महाशिवरात्रि है महादेव को मनाने का दिन और ये दिन आपके लिए एक बेहद विशेष मौका लेकर आ रहा है, आपकी इच्छाएं पूरी करने के लिए. क्योंकि इस बार सालों बाद सोमवार को आ रही है शिव शक्ति के मिलन की महाशिवरात्रि. अगर इस दिन आपने कुछ अमोघ मंत्रों का जाप एक विशेष समय पर कर लिया तो यकीन मानिए महादेव का आशीर्वाद मिलते देर नहीं लगेगी.