अक्षय तृतीया, वो दिन जब मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आप हर काम के अक्षय होने का वरदान पा सकते हैं. इस बार धन से जुड़े ग्रहों ने कुछ ऐसा शुभ संयोग बना दिया है कि अष्टलक्ष्मी की एक छोटी सी पूजा और कुछ मंत्रों के जाप से आपकी 8 कामनाएं पूरी हो सकती हैं.