विष्णु सहस्रनाम यानी नारायण के एक हजार नाम...कुछ ऐसे स्तोत्र हैं, जिसके जाप मात्र से समस्त कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. गुरुवार को एकादशी है. ऐसे में देखिए विष्णु सहस्रनाम के जाप का वो चमत्कार, जिसके सुनने मात्र से संवर जाएंगे सात जन्म, सारी कामनाएं हो जाएंगी पूर्ण और हर दुखों का हो जाएगा अंत...