बाबा का वो महारूप जिन्हें देखकर आप पलके झपकाना भूल जाएंगे. भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खुशी की बात यह है कि इस बार बम-बम भोले ने पवित्र गुफा में ऐसा विराट रूप दिखाया है कि यात्रा समाप्त होने से पहले उनके अंतर्ध्यान होने का अंदेशा ना के बराबर है. इस बार अमरनाथ यात्रा में 22 फीट लंबे हिमलिंग के दर्शन होंगे.