आने वाले तीन महीने में शनि की मार कर सकती है जातकों का हाल बेहाल. सेहत हो या संबंध, नौकरी हो या कारोबार, सब पर होगी शनि की टेढ़ी नजर. बुधवार सुबह से ही शनि वक्री हो गया है. शनि की वक्री चाल का क्या होगा जिंदगी पर असर और कैसे बच सकते हैं आप, यह जानिए ज्योतिषाचार्य सुरेश कौशल जी से...