मंगलवार यानी पवनपुत्र हनुमान की आराधना का दिन. इस दिन मंदिर में भगवान को चोला औऱ सिंदूर चढ़ाकर आप आशीर्वाद तो लेते ही होंगे, लेकिन आपने कभी बजरंगबली का जलाभिषेक भी किया है. हैरान मत होइए रूद्रावतार हनुमान का भी किया जाता है शिव शंकर की तरह जलाभिषेक और वो भी उनके एक चमत्कारी धाम में.