काल भैरव आपकी हर कामना पूरी करेंगे. देंगे खुशियों का वरदान, खाली झोली लेकर आज आप जाइए काल भैरव बाबा के दरबार और पूरी कर लीजिए अपनी सब इच्छाएं. आज काल भैरव अष्टमी है और ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये अष्टमी ऐसे शुभ नक्षत्र और योग में आई है जो आपको राजयोग दिलाने वाले साबित हो सकते हैं.