मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई. जी हां यही थीं मीरा जिन्हें कृष्ण के अलावा कोई और सूझता ही नहीं था. कृष्ण की पुजारन, उनके प्रेम में जोगन बन गईं मीरा की भक्ति की आज भी दी जाती है मिसाल. हिमाचल के चंबा में भक्ति का यही अनूठा अंदाज देखने को मिलता है कृष्ण मंदिर में जहां कान्हा के साथ पूजी जाती हैं मीरा.