पतंग से भैरव बाबा के प्रसन्न होने की बात कभी सुनी है आपने, पतंग से शनि प्रकोप कटते देखा है आपने, पतंग से बजरंगबली का वरदान कभी पाया है आपने. अगर नहीं तो आज धर्म में चलिए हमारे साथ भैरव बाबा के एक ऐसे धाम जहां पतंग चढ़ाने और उड़ाने से पूरी होती है भक्तों की मुराद. कहां है आस्था का ये अजब धाम और क्या है इसका विधि विधान चलिए देखते हैं.