कल दुर्गाष्टमी है. मां के महायज्ञ में आखिरी आहुति डाल मां का समस्त आशीर्वाद पाने का दिन. दुर्गा अष्टमी पर 3 प्रबल योगों के पड़ने के कारण कल का दिन और भी शुभ हो गया. कल की पूजा न केवल आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद दिलाएगी बल्कि मां सरस्वती और मां लक्ष्मी भी बरसाएंगी आप पर अपनी कृपा. तो क्या हैं ये संयोग जिन्होंने बना दिया हां दुर्गा अष्टमी को इतना खास चलिए जानते हैं.