सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है. सावन माह के सोमवार व्रत की कड़ी में चौथे और अंतिम सोमवार का व्रत बेहद शुभ है. मान्यता है कि अगर आपने आखरी सोमवार का व्रत रख कर लिया और भोलेनाथ की पूजा तो सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा.