स्त्री की संपूर्णता का नाम है मातृत्व. धर्म में मां की तुलना हमेशा एक देवी से की गई है और वेद पुराणों में मां और पुत्र के रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है लेकिन कुछ ग्रहों और कुंडली के दोष से कई महिलाएं पुत्र सुख से वंचित रह जाती हैं. इस कार्यक्रम में आपेक लिए लेकर आए हैं वो खास मंत्र, जो आपकी उस कामना को पूर्णता प्रदान करेगा जिसकी चाहत सदा से आपको रही है.