जिनके डर से कांपते हैं सभी देवता, जिनके आगे नतमस्तक हो जाते हैं दानव और भगवान, वो खुद पराजित हैं शनि देव. धर्म में हम आपको ले चलेंगे मध्यप्रदेश के जबलपुर में जहां हनुमान के चरणों में विराजते हैं शनिदेव, जहां बजरंगबली की पूजा से मिल जाता है शनिदेव का वरदान.