सावन का महीना, शिव का सबसे प्रिय महीना है. यह वो महीना है जब शिव भक्तों पर कृपा अपरंपार बरसाते हैं. क्योंकि इस महीने में शिव साक्षात धरती पर आते हैं. शास्त्रों में भी इस महीने को शिव की पूजा के लिए सबसे उत्तम महीना माना गया है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को विधिपूर्वक शिव का पूजन और व्रत रखने वालों को शिव कभी निराश नहीं करते.