शनि देव से कौन नहीं डरता. उनकी वक्री दृष्टि से हर कोई खौफ खाता है लेकिन शनिवार का दिन आपके लिए लेकर आया वो सुनहरा मौका जब शिव का नाम आपको तमाम शनिदोषों से निजात दिला सकता है. आपकी समस्त कष्टों का नाश कर सकता है.