चाहे सतयुग हो या कलयुग, मनुष्य हों या फिर जीव जन्तु, समंदर हो या फिर आसमान, औघड़दानी की भक्ति, उनके आशीर्वाद की कामना हर किसी को होती है. शिव की महिमा, उनका सम्मोहन कुछ इतना होता है कि भक्त बस दौड़े चले आते हैं अपने भगवान को देखने, उनका अभिषेक करने. तभी तो झारखंड के रामनगर में 24 घंटे स्वयं मां गंगा करती हैं भोले का अभिषेक.