बुधवार रात सदी का सबसे काला चंद्रग्रहण लगने वाला है. कुछ ही घंटे बाद पूर्णिमा की रात में दिखेगा अमावस्या का अंधेरा, वो भी पूरे 100 मिनट तक. दुनिया के कई शहरों में ये अद्भुत घटना साफ-साफ देखी जा सकेगी. देखिए कब और कहां-कहां घटेगी ये खगोलीय घटना और इस मौके पर कैसे करें बचाव...