शनि के सबसे बड़े धाम से लेकर आए हैं हम धर्म की एक बेहद खास पेशकश. खास इसलिए क्योंकि पिछले 300 सालों में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला. ये पहली बार हुआ है जब भक्त शनिदेव के दर्शन को आए हैं लेकिन वो न तो उन्हें छू पा रहे हैं औऱ न ही उनका तेल से अभिषेक कर पा रहे हैं.