मकर संक्रांति यानि सूर्य का आशीर्वाद पाने का दिन. ये सूरज की किरणें बरसाती हैं अमृत जिसे पाने के लिए भक्त लगाते हैं गंगा में डुबकी. लेकिन स्नान के साथ अगर आप कुछ विशेष वस्तुओं का दान कर लें तो इस दान से बन सकते हैं आप धनवान और संवार सकते हैं अपने सात जन्म.