शनिवार से शुरू हो रहा है मलमास और कहते हैं कि मलमास में कोई शुभ कार्य नहीं करते. लेकिन यहां जाने कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जो कि आपके लिए इस माह को शुभ बनाएंगी. इस माह में भगवान विष्णु का जाप आपके दारिद्रय योग का नाश करेगा.