एक बार फिर आ रहा है मंगल, अमंगल की आहट ला रहा है. इस बार चिंता संतान की है, आपके लाल की है जिसके लिए ज्योतिषी हो उठे हैं फिक्रमंद. दरअसल गुरुवार की रात 2.47 मिनट पर धरती के सर्वाधिक नज़दीक आ जाएगा मंगल और फिर बनेगी ग्रहों की ऐसी स्थिति जो आपकी संतान के शिक्षा, करियर, सेहत और रिश्तों का कर सकती है अमंगल.