देवी के कुछ ऐसे चमत्कारी रूप जिनके अगर आपने घर बैठे भी दर्शन कर लिए आपका जीवन संवरते देर नहीं लगेगी. मां के ये चमत्कारी रूप आपकी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं. इन्हीं चमत्कारी रुपों में से एक रुप चंबा के पोलहानी में हैं जहां खुले आसमान के नीचे मां महाकाली देती हैं भक्तों को मनचाहा वरदान.