धन का ग्रह बुध ने बदल ली अपनी चाल और बुध की इस चाल से आपकी आर्थिक स्थिति का हो सकता है बुरा हाल. बुध पश्चिम दिशा में अस्त हो चुका है. लक्ष्मी की दिशा में अस्त होने के कारण इस ग्रह स्थिति के विपरीत प्रभाव बढ़ गए हैं जिसका असर हर पेशे के व्यक्तियों पर पड़ेगा.