देवों के देव महादेव का ऐसा रूप भी है जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना या देखा हो. जिसके दर्शन करने भर से पूरी हो जाती हैं सभी मनोकामनाएं. भोले का वो दुर्लभ रूप है राम के धाम चित्रकूट में. जहां शिव दो या चार नहीं बल्कि आठ भुजाओं में विराजमान हैं.